Maharajganj :स्वयं सहायता समूह को राशन पैक के लिए आये पैसे को बीएमएम ने अपने खाते में डलवाया, CDO ने चार की सेवा समाप्त की
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में सीडीओ ने एनआरएलएम में कार्यरत चार कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। सेवा समाप्त किये गए चारों कर्मियों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप था।
सीडीओ द्वारा जांच के बाद गड़बड़ी पकड़ में आई। दरअसल बृजमनगंज ब्लॉक की अनुराधा पटवा ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत किया था कि वह मिशन के तहत शारदा महिला स्वयं सहायता समूह संचालित करती हैं। सूखा राशन वितरण व पैकिंग के लिए समूह को मजदूरी का 81,493 रुपया प्राप्त हुआ था। बृजमनगंज के ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने दबाव बनाकर उसमें से 38 हजार रुपये की धनराशि को दूसरे बीएमएम के खाते में स्थानांतरित करा दिया। सीडीओ ने मामले की जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर बृजमनगंज ब्लॉक में तैनात तीन संविदा कर्मियों ब्लॉक मिशम मैनेजर व परतावल ब्लॉक के डाटा इंट्री ऑपरेटर की संविदा को समाप्त करके राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक को पत्र भेजा है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील